Pushpa 2 Poster: Allu Arjun की ‘पुष्पा 2’ के पोस्टर पर Kamaal R Khan का कमेंट, Tweet Viral

Kamaal R Khan Comment on Pushpa 2 Poster: जहां बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री बुरी तरह पड़े परदे पर पस्त होती जा रही है वही दूसरी तरफ साउथ फिल्म इंडस्ट्री हर दिन बड़ी हिट फिल्मे दे कर नए मुकाम हासिल करती जा रही है. अब इस सफतला के मुकाम को आगे बढ़ने के लिए एक और साउथ फिल्म मार्किट में आगई है जिसका दर्शको को लम्बे समय से इंतजार था. इस फिल्म का नाम है अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मच अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2).

pushpa 2 poster

हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपनी आगामी फिल्म पुष्पा 2 का पोस्टर शेयर किया जो रिलीज़ करते ही वायरल हो गया. पोस्टर शेयर करने से कुछ दिन पहले फिल्म पुष्पा 2 का एक प्रोमो विडियो भी शेयर किया गया था. लेकिन अब पोस्टर, प्रोमो विडियो सब कुछ आजाने के बाद फिल्म का एक और 3 मिनिट का विडियो यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है.

लेकिन आपको बतादे, इस विडियो को ट्रेलर या टीज़र के नाम से सम्भोधित नहीं किया गया है. खाश बात तो यह है की यह विडियो भी आते ही वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.  Sidhu Moose Wala New Song ‘Mera Na’ 2023 (Best Song)

पुष्पा 2 के टीज़र को देख फैन्स में जोरदार जोश और जबरदस्त एक्साइटमेंट आगई है.अब सभी को Pushpa 2 Release Date के बारे में जाना है की यह फिल्म कब रिलीज़ होगी. जहां फैंस इस टीजर और पोस्टर की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, वही दूसरी तरफ बॉलीवुड के फिल्म क्रिटिक, कमाल आर खान (Kamaal R Khan) यानी KRK ने इसपर अपनी टिप्पणी दी है… जो सुर्खियों में बनी हुई है.

Kamaal R Khan Comment on Pushpa 2 Poster

आपकी जानकरी के लिए बतादे की कमाल आर खान (Kamaal R Khan) जो खुद को एक बहुत बड़ा फिल्म क्रिटिक समझते है. उन्होंने पुष्पा 2 पोस्टर को लेकर एक कमेंट किया है और अपनी राय दी है. और उन्होंने कहा है की मुझे Pushpa 2 Poster पसंद नहीं आया है. ट्विट में क्या कहा आय जाने.

Kamaal R Khan Comment on Pushpa 2 Allu Arjun Poster

तो कमाल आर खान ने कुछ समय पहले पुष्पा 2 का पोस्टर शेयर करते हुए ट्विट में लिखा की, यह Pushpa 2 Poster को देख में और भी कन्फ्यूज हो गया हूं. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये ‘लक्ष्मी 2′ (Laxmi 2) है या कंचना (Kanchana)? ये पुष्पा के सीक्वेल जैसा तो बिल्कुल नहीं लग रहा है.’ अब अमाल आर खान का यह ट्विट वायरल हो रहा है चर्चा का विषय बना हुआ है.

आप देख सकते है की पोस्टर में अल्लू अर्जुन का एक बिल्कुल नया रूप दिखाई दे रहा है, जिसमे वो देखने पर काफी हद तक काली माँ की तरह लग रहे है. उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और डार्क मेकअप किया हुआ है. अपने चेहरे को लाल और नीले रंग से रंगा हुआ है. साथ ही नाक-कान में गहने पहने हुए हैं. और एक साथ में रायफल है. Ravanasura Review In Hindi (2023) Best Film

जहां ज्यादातर फैंस ने अल्लु अर्जुन के इस नए लुक को पसंद किया है, तो कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो पुष्पा को उसी पुराने अंदाज में देखना चाहते थे. उन्हें यह नया लुक पसंद नहीं आरहा है. आपको बतादे की पुष्पा 2 पोस्टर को अल्लू अर्जुन ने अपने 41वे जन्मदिन पर यह पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा की “पुष्पा द रूल बिगिन”.

Subscribe for more update – FILMI INDIA

Pushpa 2 The Rule Trailer
Disclaimer - filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *