Malaika Arora car accident: मलाइका अरोड़ा की कार का एक्सीडेंट हो गया हैl इसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गयाl मलाइका अरोड़ा की कार का एक्सीडेंट मुंबई के पास हुआ हैl उन्हें हल्की चोटें आई हैंlदरअसल तीन गाड़ियों की टक्कर खोपोली एक्सप्रेसवे पर हुई हैl इसमें मलाइका अरोड़ा की गाड़ी भी शामिल हैl मलाइका को हल्की चोटें आई हैl खोपोली पुलिस के अनुसार मलाइका को अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाया गयाl

मलाइका अरोड़ा को हल्की चोटें आई हैं (Malaika Arora car accident)
मलाइका अरोड़ा को हल्की चोटें आई हैंl पुलिस ने यह भी कहा कि अब मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है और इस बात की जांच की जाएगी कि यह हादसा कैसे हुआl
‘मलाइका अरोड़ा की गाड़ी रेंज रोवर दो गाड़ियों के बीच में थी’ (Malaika Arora car accident)
खोपोली पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश पवार ने इस बारे में बताते हुए कहा, ‘मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट प्रोन इलाके में तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईl तीनों गाड़ियों को नुकसान हुआ हैl तीनों गाड़ियों के लोग चले गएl इसके चलते पता नहीं चल पाया कि किसको कितनी चोटे आई हैl हमें पता चला है कि सभी को छोटी चोटें आई हैl पहली और तीसरी गाड़ी टूरिस्ट गाड़ी थी जबकि मलाइका अरोड़ा की गाड़ी रेंज रोवर दोनों गाड़ियों के बीच में थीl हमें तीनों गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गए हैं और अब हम उन गाड़ियों के मालिकों से पूछेंगे कि क्या हुआl हमने एफआईआर में हादसे की बात कही है और अब मामले की जांच कर रहे है कि किसकी गलती थीl’

मलाइका अरोड़ा शनिवार को एक फैशन के कार्यक्रम में भाग लेने गई थी (Malaika Arora car accident)
मलाइका अरोड़ा शनिवार को एक फैशन के कार्यक्रम में भाग लेने गई थीl जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड अभिनेत्री हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl वह इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
South Movie – Beast Movie Download In Hindi
Hollywood – Morbius Movie Review In Hindi