Motorola का धमाका : Moto के दो 5G Mobile 10000 रूपये में ख़रीदे
मोटोरोला स्मार्टफोन कम्पनी ने हर सेगमेंट के लिए अपने फ़ोन तैयार कर रखे है. जिसमे 10000 रूपये में ही अपने लिए स्टाइलिश डिज़ाइन और अच्छे कैमरा वाले फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आप खरीद सकते है. मात्र 10000 रूपये वाले सेगमेंट में मोटोरोला के दो Motorola G45 5G और Motorola G35 5G Smartphone आप खरीद सकते है.
Table of Contents
Motorola 5G Mobile Under 10000
वर्तमान में अगर भारतीय बाजार में किसी फोन को पसंद क्या जा रहा है तो वह है मोटोरोला. क्योकि यह कम्पनी कम कीमत पर आपको बेहतर फीचर, शानदार डिज़ाइन और जोरदार कैमेरा के साथ सुपर परफॉर्मेंस भी दे रही है. इसी लिस्ट में दो स्मार्टफोन Motorola G45 5G और Motorola G35 5G भी आते, दोनों ही फोन फ्लिपकार्ट पर 10,000 रुपये से कम में उपलब्ध हैं. जिनके Features and Specifications में बारे में हम आपको बताने वाले है.
Motorola G45 5G
Motorola G45 5G Features and Specifications
Model | Motorola G45 5G |
Display | 6.50-inch (720×1600) |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 50MP+2MP |
RAM | 4GB+8GB |
Storage | 128GB |
Battery | 5000mAh |
OS | Android 14 |
Connectivity | 5G |
Processor | Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 |
Release Date | 21st August 2024 |
Official Website | https://www.motorola.in/ |
Moto G45 5G Display
Moto G45 5G में 6.5 इंच एचडीप्लस डिस्प्ले है जिसमें 720×1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन है. फोन में 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें डिस्प्ले पर Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन है.
Moto G45 5G RAM & Storage
फोन में Qualcomm का Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट है. जिसके साथ में 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज की पेअरिंग की गई है. रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Moto G45 5G Camera
इस फ़ोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. साथ में LED फ्लैश भी है. जिससे काफी अच्छी फोटो क्लिक की जा करती है साथ विडियो रिकॉर्ड भी सही कर लेता है. फ्रंट कैमरा भी 16 मेगापिक्सल के साथ आता है, जिससे शानदार सेल्फी कैप्चर की जा सकती है.
Moto G45 5G Connectivity
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, A-GPS, LTEPP, GLONASS, Galileo, QZSS, 3.5mm ऑडियो जैक का सपोर्ट है. यह USB Type-C पोर्ट से लैस है. पानी के छीटों से बचाव के लिए इसमें IP52 रेटिंग भी दी गई है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है.
Moto G45 5G Battery
इस फ़ोन को बेहतर बनाती है इस फोन की 5000एमएएच की बड़ी बैटरी. जो दिन भर आपका साथ आराम से देगी. इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए फ़ोन में कम्पनी ने 20W का चार्जर दिया है. फोन के डाइमेंशन 162.7×74.64×8.0mm और वजन लगभग 183 ग्राम है.
Moto G45 5G Color Options
फोन वीगन लेदर फिनिश और अलग-अलग कलर फुल ऑप्शन Viva Magenta, Brilliant Blue, Brilliant Green के साथ आता है. जो हाथ में गुड फिल देता है, देखें में फ़ोन शानदार दिखाई पड़ता है.
Moto G45 5G Operating System
OS की बात करे तो मोटोरोला का “मोटो जी45 5जी फ़ोन” एक डुअल (हाइब्रिड) सिम फोन है जो Android 14 के साथ आता है. इसमें एक बार का एंड्रॉयड अपडेट यानी एंड्रॉयड 15, और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट कंपनी देती है.
Motorola G45 5G को खरीदने की वजह
डॉल्बी अट्मोस के साथ आने वाला मोटोरोला का यह फोन फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये में उपलब्ध है. फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 5% के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं. फोन पर एक्सचेंज छूट भी है जिसका बेनिफिट लेकर आप फोन को और सस्ते में खरीद पाएंगे.
Motorola G35 5G
Motorola G35 5G Features and Specifications
Model | Motorola G35 5G |
Display | 6.72-inch (1080×2400) |
Front Camera | 16MP |
Rear Camera | 50MP+8MP |
RAM | 4GB |
Storage | 128GB |
Battery | 5000mAh |
OS | Android 14 |
Connectivity | 5G |
Processor | Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 |
Release Date | 10th December 2024 |
Official Website | https://www.motorola.in/ |
Moto G35 5G Camera
बात करें कैमरे की क्वालिटी की तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. को ही कैमरा क्वालिटी ठीक ठाक है.
Moto G35 5G Battery
“मोटोरोला जी35 5जी” की बैटरी पर अगर एक नजर डाले तो इसमें हमे 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 18W के चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये भी आपका साथ पुरे एक दिन आराम से दे सकती है.
Moto G35 5G RAM & Storage
Motorola G35 5G में फ़िलहाल एक ही स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है जो 4GB RAM + 64GB में आता है. लेकिन आपको बताते कंपनी ने इस फोन में Moto G34 के मुकाबले कई अपग्रेड दिए हैं. जो इस फोन को बेहतर बनते है.
Moto G35 5G Processor
इस फ़ोन में ऑक्टाकोर 6nm UNISOC T760 प्रोसेसर मिलता है. इसमें कई घंटे गेम खेलने पर और ज्यादा यूज़ करने पर फोन गर्म हो जाता है. लेकिन हल्के गेम्स के लिए ये फोन काफी बढ़िया है. प्रोसेसर के मामले में ये फोन थोड़ा और बेहतर हो सकता था. इसके अलावा. टच सेंसर भी और बेहतर हो सकता था.
Moto G35 5G Color Options
Moto G35 5G Leaf Green, Guava Red and Midnight Black कलर में उपलब्ध है. फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है और स्प्लैश रजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है.
Motorola G35 5G को खरीदने की वजह
वीगेन लेदर डिज़ाइन वाला Motorola का यह फोन भी 9,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. फोन पर 5% का कैशबैक और एक्सचेंज छूट मिल रहा है. एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. इसे तीन कलर ऑप्शंस- ग्वावा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में खरीदा जा सकता है.