Khuda Haafiz 2 Trailer Review in Hindi : विद्यूत जामवाल (Vidyut Jammwal) की मच अवेटेड आगामी फिल्म (Upcoming Movie) ‘खुदा हाफिज 2 -अग्निपरिक्षा’ (KHUDA HAAFIZ 2 – Agni Pariksha) का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. 2020 में आई Khuda Haafiz Movie की कहानी को आगे बढ़ाते हुए खुदा हाफिज 2 में दिखाया गया है.
Khuda Haafiz 2 Actress Name – शिवालीका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi)
Khuda Haafiz 2 Cast – इस फिल्म में कास्ट की बात करे तो समीर के किरदार में विद्यूत जामवाल (Vidyut Jammwal) मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है और इनका साथ निभाने नरगिस के किरदार में एक फिर से नजर आएगी शिवालीका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi). इनके अलावा फिल्म में दिखाई देंगे Danish Husain, Asrar Khan, Mo Ismail, Mohd Rizwan, Zohab Khan, Farabi Md Rafat, Menka Rai. Gangubai Kathiawadi Movie Download Full HD 1080p

Khuda Haafiz 2 Trailer Review in Hindi
इसमें समीर अपनी नरगिस को वापस पाने के लिए एक बच्ची को गोद लेते हैं.. और तीनों साथ में एक बार फिर जिंदगी शुरू करते हैं. लेकिन इस बार भी समीर की खुशहाल जिंदगी को किसी की बुरी नजर लग जाती है. एक दिन स्कूल से उनकी बेटी नंदीनी को कुछ लोग किडनैप कर के ले जाते हैं. इसके बाद शुरू होता है पिता का संघर्ष. Major Movie Download In Hindi Filmymeet
एक पिता जो अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है वो उसे सही सलामत वापस लाने के लिए हर कोशिश करता नजर आता है. फिल्म के ट्रेलर में इमोशन और एक्शन दोनों दिखाई दे रहे हैं और दर्शकों के लिए कहानी से रिलेट कर पाना भी आसान लग रहा है. अगर आपने कभी सोचा होगा कि हैप्पी एंडिंग के बाद क्या होता है, तो यह फिल्म निश्चित रूप से आपके लिए है.” Samrat Prithviraj Movie Download 720p & 1080p
Khuda Haafiz 2 Release Date
Khuda Haafiz 2 Movie को लेकर विद्युत जामवाल कहते हैं, “मैं दर्शकों और प्रशंसकों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरे द्वारा निभाए गए हर किरदार को प्यार दिया है. समीर को बहुत सारा प्यार देने के लिए में उनका जितना धन्यवाद करू उतना कम हैं. Khuda Haafiz 2 Release Date 8 जुलाई को, मैं आपको समीर के रूप में सिनेमाघरों में दिखूंगा, जो प्यार का प्रतीक है. मेरे लिए सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है.” Aashram 3 ईशा और त्रिथा ने बाबा निराला के साथ ये क्या किया
‘खुदा हाफिज चैप्टर 2’, 8 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में आएगी. बता दें कि, पहले इस फिल्म को 17 जून को सिनेमा घरों में रिलीज़ होना था. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ शिवालिका ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में हैं.इस फिल्म को फारूक कबीर ने डायरेक्ट किया है. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म (Action Thriller Film) साल 2020 में रिलीज हुई ‘खुदा हाफिज’ का सीक्वल (Khuda Haafiz Sequel) है. Jug Jugg Jeeyo Full Movie Download HDRpi
Khuda Haafiz 2 Release Date 8 July 2022
Khuda Haafiz Release Date 14 August 2020
Where To Watch Khuda Haafiz 2 Movie – Theaters