KGF Chapter 2 साउथ इंडस्ट्री की और Super Star Yash की मच अवेटेड Movie आखिरकार 14 April 2022 सिनेमाघरों में Release हो चुकी है. KGF 2 आज से ही नहीं जबसे इसका KGF Chapter 1 Release हुआ था तब से ही बहुत ज्यादा सुर्खियों में है. आज हम KGF Chapter 2 Movie Review करने वाले है.

Film – KGF Chapter 2 (KGF 2)
Release Date – 14 April 2022
Runtime – 2h 48m
Genres – Action, Drama, Thriller
Director – Prashanth Neel
Stars – Yash, Srinidhi Shetty, Sanjay Dutt, Raveena Tandon, Prakash Raj
Writers – Prashanth Neel
IMDb Rating – 9.7/10
KGF Chapter 2 Star Cast
KGF 2 Movie की बात करे तो इस Movie की Star Cast काफी हाई लेवल की है क्योकि इस KGF Chapter 2 Movie में Bollywood से लेकर Tollywood के सभी बड़े दिग्गज Actors शामिल है.
KGF Chapter 2 Movie Cast की बात करे तो इसमें सुपरस्टार यश (Yash) है जो मुख्य भूमिका में है और KGF 2 में Rocky Bhai के किरदार को प्ले करते नजर आयेंगे. Yash के साथ दिखाई देने वाली है Srinidhi Shetty जो KGF 2 Movie में Reena (रीना) के किरदार को प्ले करेगी और इस Movie में वो यश की गर्लफ्रेंड है. Also Read – Beast Movie Review In Hindi – Beast Download
साथ ही KGF Chapter 2 Movie में Bollywood Actor Sanjay Dutt Villain के रूप में मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है और यह KGF Chapter 2 Villain अधीरा के रोल को प्ले करेंगे. इन्ही के साथ एक और बॉलीवुड एक्टर्स रवीना टनडन (Bollywood Actors Raveena Tandon) भी दिखाई देने वाली है जो KGF 2 Movie में रमीका सेन बनी दिखाई देगी.
साथ ही Movie में प्रकाश राज (Prakash Raj) विजयेन्द्र इन्गाल्गी बन कर मुख्य भूमिका दिखाई देने वाले है. इन्ही के साथ एक कलाकार और है जो KGF Chapter 2 Movie होंगे. इनका नाम अनंत नाग (Anant Nag) है जो KGF 1 में आनंद इन्गालागी की भूमिका में दिखाई दिए थे. Also Read – Dasvi Movie Review In Hindi

KGF Chapter 2 Story
KGF 2 की कहानी (Story) वही से शुरू होती है जहां से KGF Chapter 1 ख़त्म हुआ था. रॉकी भाई (Rocky Bhai-Yash) गरुडा को उसके ही इलाके में मारकर KGF का नया सुल्तान बन जाता है. गरुडा को मारने के बाद रॉकी भाई को वहा लोग देवता मानने लगते है और खूब भरोसा करने लगते है.
इस भरोसे के चलते रॉकी भाई के साथ पूरी KGF हो जाती है. अपनी माँ का सपना “दुनिया में सबसे अमीर आदमी बनना” को पूरा करने के लिए एक बार फिर नई मंजिल को पाने की चाह में आगे बढ़ने लगता है. आंधी हो या तूफ़ान बस मंजिल हाशिल करना ही पहला और आखिरी लक्ष्य है. Also Read – Cobalt Blue Movie Review In Hindi
रॉकी भाई जिस मंजिल को पाने के लिए निकला है वो इसके लिए आसन नहीं है कई बड़े दुश्मनों का सामना करना होगा साथ दुश्मनों की तादात बढती जाती है. जैसे जैसे कहानी आगे बढती है KGF 2 Movie का Villain सामने आता है. ये विलन कोई और नहीं गरुडा का भाई अधीरा (Sanjay Dutt) है जिसकी तलवार हमेशा खून की प्यासी है और ये रॉकी भाई का और KGF दोनों का सबसे बड़ा दुश्मन है.
वही दूसरी तरफ देश की ईमानदार राजनेता प्रधानमंत्री रमिका सेन (Raveena Tandon) के विरोध और आक्रोश का कड़ा सामना करना पड़ता है. लेकिन यहाँ KGF King Rocky Bhai की जिन्दगी में उसकी गर्लफ्रेंड श्रीनिधि भी है जो रॉकी का अब एक अहम् हिस्सा बन चुकी है. लेकिन ये रॉकी की कमजोरी भी बन गयी है. Also Read – Kaun Pravin Tambe Movie Review & Story
अब क्या रॉकी की कमजोर कड़ी रॉकी को आगे बढ़ने में तकलीफ देगी. और क्या रॉकी भाई अपनी का सपना दुनिया का सबसे बड़ा अमीर आदमी बन पायेगा. और क्या अपने दुश्मनों से को मार पायेगा. इन सभी सवालों के जवाब आपको ये फिल्म देखने के बात ही पता चलेंगे. लेकिन आपकी जानकरी के लिए बता दे फिल्म अगली कहानी यानि KGF Chapter 3 की तरफ आगे बढती हुई दिखाई दे रही है. KGF Chapter 3 भी हमे आगामी सालो में देखने के लिए मिलने वाला है.
KGF Chapter 2 Review
KGF 2 एक ऐसी Movie है जो हर तरह से दर्शको के बीच एक दम खरी उतरती है. धमाकेदार एक्शन, गजब का एंटरटेनमेंट, रुला देने वाला इमोशन और प्यार, जोरदार स्टोरी. KGF 2 Movie Chapter 1 से भी लाख गुना अच्छी है. हमे शुरू से लेकर आखिर तक बांधे रखती है. जैसे जैस फिल्म क्लाइमेक्स तरफ आगे बढ़ेगी दर्शको के रौंकटे खड़े हो जायेंगे. KGFChapter 2 आपको आखिर तक बौर नहीं करती है. ये एक पारिवारिक फिल्म है जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते है बड़े आराम से. Also Read – RRR Movie Downlaod In Hindi
KGF Chapter 2 (Performance)
फिल्म में अगर एक्टिंग की बात करे तो ऐसा कोई भी एक्टर नहीं है जिनसे अपना काम अच्छे से न किया हो, यश (Yash) से लेकर संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tandon) से लेकर श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने अपनी अदाकारी की छाप दर्शको के बीच छोड़ी है. Movie में यश पहले के मुकाबले और उभर कर सामने आये है. वो चाहे Dialogue हो या Action या Emotion हो. संजय दत्त एक नामी एक्टर है जो दिग्गज अभिनेताओ की लिस्ट में आते है लेकिन जब ये दोनों सामने आये तब इनकी एक्टिंग देखने लायक तो होती है. Also Read – Bachchan Pandey Movie Download Filmywap
KGF 2 Background
हर Movie की असली जान होती है उस मूवी का Background Music. KGF 2 में Next Leval का बैकग्राउंड म्यूजिक यूज़ किया गया है. जो फिल्म देखने का असली मजा देता है. खास कर जब Yash की एंट्री होती है और जब Sanjay dutt की एंट्री होती है तब अगर आप बैकग्राउंड म्यूजिक को सुनते है तो बहुत मजा आता है. फिल्म को देखने का आधा से ज्यादा मजा तो इस KGF Chapter 2 का Background Music दे देता है.
Disclaimer https://filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.