KGF 2 Song ‘Toofan’
KGF Chapter 2 Song “Toofan” Review In Hindi : साल तो 2022 में India की सबसे बड़ी फिल्म KGF 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. KGF 2 Movie Release होने में अभी थोडा समय है लेकिन माहोल को गरम रखने के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के रॉकिंग स्टार यश (Rocking Star Yash) ने अपनी Upcoming Film KGF Chapter 2 का पहला Song Release रिलीज़ किया है जो मार्किट में आग लगाने वाला है. इस Song का नाम है “Toofan” जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म YouTube पर आते ही ट्रेंड करने लगा है.

KGF 2 Song Release Date & Details
KGF 2 के Song “Toofan” को सोमवार को 21 March 2022 दोपहर 12 बजे रिलीज़ किया गया है ये एक Lyrical Song देखने और सुनने में जोश भर देगा. Song Toofan के Lyrics शब्बीर अहमद ने लिखे है और Toofan Song को Music रवि बसरुर ने दिया है. इस गाने के जरिए दर्शकों को यश के किरदार रॉकी भाई की पहली झलक भी देखने को मिली है. गाने की बीट्स बहुत ही एनर्जेटिक हैं और इसका रिदम काफी जानदार है. यह गाना फिल्म में यश के किरदार को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है. इस फिल्म में यश एक योद्धा की भूमिका में हैं, जो गरीबों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है.
Jalsa Movie Review In Hindi 2022 (दिमाग हिला देगी)
यश की आगामी फिल्म KGF 2 का ये गाना (Song) कई चैनल्स पर अलग अलग भाषा में रिलीज़ किया गया है जैसे हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम. यश के इस गाने पर उनके फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. यश के फैंस अपने चहेते स्टार की इस फिल्म को सिनेमाघरों पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.
केजीएफ चैप्टर 1 (KGF Chapter 1) के रिलीज होने के बाद यश की फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ था. फिल्म का क्लाइमेक्स इतना शानदार था कि हर कोई ये जानना चाहता है कि फिल्म में आगे क्या होने वाला है. इस फिल्म के बाद हर कोई यश को रॉकी भाई के नाम से बुलाने लगा है. KGF Chapter 1 से Rocking Star Yash को के नई पहचान मिली.
Bachchan Pandey Movie Download Filmywap (1080p-720p)
The Batman Movie Download Filmyzilla
KGF Chapter 2 Star Cast
फिलहाल, केजीएफ चैप्टर 2 की (KGF Chapter 2) स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में इस बार यश के साथ-साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका में हैं और उनका जो फर्स्ट लुक आउट हुआ था वो फैंस को काफी पसंद आया. संजय दत्त और यश के अलावा इस फिल्म में रवीना टंडन (Raveena Tandon) और प्रकाश राज (Prakash Raj) भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 14 अप्रैल को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में रिलीज होने वाली है.
ऋषि कपूर की आखरी फिल्म है जबदस्त “Sharmaji Namkeen”
KGF Chapter 2 Release Date (KGF 2)
जबसे KGF Chapter 1 आई है तब से ही इस फिल्म के Chapter 2 दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है. आपकी जानकरी के लिए बता की KGF की Release Dete 20 December 2018 थी और अब KGF Chapter 2 की Release Date है 14 April 2022. KGF 2 को आप काफी जल्दी ही अपने पास ही के सिनेमाघर में देख पायंगे.
The Batman Movie Download Filmyzilla