Jhund Movie Review In Hindi : फ़िल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जो किसी पहचान के मोहताज नहीं है. इनकी आवाज और फिल्मे ही इनकी असली पहचान है आज इन्हें भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में जाना जाता है अपनी फिल्मो के लिए. आज हम इन्ही महानायक की एक और नई फिल्म के बारे में बात करने वाले है. जो 25 फरवरी को सिनेमाघरों में लग चुकी है. इस फिल्म का झुंड (Jhund) है जो काफी समय से बहुत ज्यादा चर्चा में थी आखिर कर फिल्म मैदान में उतर चुकी है और आज हम Jhund Movie का Review करने वाले है. आपको हम इस फिल्म से जुडी सभी जानकारी देने वाले है जैसे – Jhund Movie Story, Rating, Casting. आये जाने…

Film – Jhund
Release Date – 4 March 2022
Runtime – 2h 2m
Genres – Biography, Drama, Sport
Director – Nagraj Manjule
Stars – Amitabh Bachchan, Abhinay Raj Singh, Ganesh Deshmukh
Writers – Nagraj Manjule
IMDb Rating – 8.9/10
जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था तब से ही Movie Jhund काफी सुर्खियों में थी क्योकि इस में सदी के महानायक जो दिखाई देने वाले थे. कई दिनों से अमिताभ बच्चन की कोई भी फिल्म नहीं आई थी और जैसे ही इस Jhund Movie का Trailer आया इसे दबा के शेयर किया गया और काफी पसदं भी किया गया और ये काफी वायरल हुआ. आपकी जानकरी के लिए बता से ये बायोग्राफी फिल्म होने वाले ही. Film Jhund एक स्लम सॉकर एनजीओ चलाने वाले (विजय बरसे) Vijay Barse की जीवन गाथा पर आधारित है. फिल्म में क्या खाश होने वाला है आये जाने…
New Movie – Bheemla Nayak Movie Review In Hindi
Jhund Movie की कहानी Sports के ऊपर फिल्माई गयी है. इस फिल्म की सबसे खाश बात है की इस फिल्म के निर्देशक नागराज मंजुले अहि जिन्होंने ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म सैराट को बनाया था. अब आप समझ सकते है की इस फिल्म को हलके में लेना बेवकूफी साबित हो सकती है. Amitabh Bachchan के साथ फिल्म में रिंकू राजगुरु आकाश थोसर नजर आएंगे. ये रही पूरी फिल्म की Cast List…
- Amitabh bachchan
- Abhinay Raj Singh
- Ganesh Deshmukh
- Vicky Kadian
Jhund Movie Story
जैसे की हमने आपको पहले बताया ये एक बायोग्राफी फिल्म है इसे एक स्लम सॉकर एनजीओ चलाने वाले (विजय बरसे) Vijay Barse की कहानी पर फिल्माया गया है. कहानी शुरू होती है विजय बरसे से जो एक कॉलेज में रिटायर्ड प्रोफ़ेसर है. इनके आसपास की झुग्गी झोपड़ी में कुछ लड़के ऐसे है जो नशे की लत और चोरी की आदतों में लिपटे हुए है. ये आदत उन्हें बुरे रास्ते पर लेकर जा रही है जिसका अंजाम काफी बुरा है. लेकिन विजय बसरे ने उन सभी झुग्गी झोपड़ी के लडको को सही रास्ता दिखाने का निर्णय लिया है. ताकि वो अपनी जिन्दगी में सही रास्ते पर चल सके और जीवन में कुछ अच्छा कर बड़ा नाम कमा पाए.
झुग्गी झोपड़ी के इन लडको को सही रास्ते ले जाने के लिए विजय बसरे की कशमकश शुरू होती है. विजय ने ठान लिया है की वो इन बच्चो को बुरी आदतों से मुक्ति दिलायंगे. लड़के ऐसे तो नशा छोड़े वाले नहीं है तो फिर विजय इन्हें एक साथ लाकर एक नेशनल फुटबॉल टीम बनाते है. फिर शुरू होता है इन सभी बच्चो को फुटबॉल सिखाने के संघर्ष.
New Movie – Valimai Movie Review In Hindi
टीम में शामिल करने के लिए जतन का सिलसिला शुरू हो जाता है और इसका असर बच्चो पर भी साफ दिखाई देता है. बच्चे खेल में इस कदर दीवाने होते है की वो फुटबॉल के प्रति अपनी मेहनत और हिम्मत को 100 गुना बढ़ा लेते है. लेकिन जैसे हर कहानी में कोई न कोई प्रोब्लम बन कर सामने आता है उसी तरह यहाँ भी अमिताभ बच्चन के सामने कई सवाल उठते है इनके इस काम का विरोध करते है कई लोग. इसी कारण कहानी में कई उतार चढाव आते है. आखिरकार इतनी सारी मुश्किलों के बाद विजय बसरे की नेशनल फुटबॉल टीम तैयार हो पाती है या नहीं ये जाने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा..
Jhund Movie Review
अमिताभ बच्चन अपने फ़िल्मी करियर एक से एक बड़े रोल प्ले कर चुके है. Amitabh Bachchan का किरदार हर मूवी में अलग से उभर कर आता है और वो उस किरदार को बड़ी ईमानदारी से निभाते है. वही काम इस फिल्म में इन्होने फिर से किया है. फिल्म की कहानी काफी लोगो को पसंद आरही है और इस को काफी पसदं कर रहे है. क्योकि ये एक असली कहानी पर बनाई गयी है और समाज के प्रति अच्छे कदम उठाने के लिए प्रेरित करती है. ताकि लोग गरीब और बेबस लोगो की मदद करे और उन्हें सही रास्ते दिखाए. Jhund Movie में कुछ Songs भी है जो काफी अच्छे है इन्हें देखने पर मन मनोरजन तो होता ही साथ ही एक प्रेरणा भी जाग उठती है कुछ कर दिखाने के लिए.
फिल्म में सब कुछ अच्छा है और अगर आप Amitabh Bachchan के फैन है तो ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. Movie के बाकि कलाकरों ने भी काफी अच्छी अदाकारी दिखाई है और साथ ही इन मूवी में जो बच्चे आपको दिखाई देंगे वही इस फिल्म की असली जान है. फिल्म में बच्चो ने काफी अच्छा काम किया है और इनकी सराहना कर रहे है.
Bollywood : Gangubai Kathiawadi Movie Review In Hindi
Disclaimer https://filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.