Shahid Kapoor Jersey Movie Release Date Postpone : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Bollywood Actor Shahid kapoor) काफी दिनों से अपनी आगामी फिल्म (Upcoming Movie) Jersey को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है. आये दिन शाहिद अपने Instagram Account पर इस फिल्म से जुडी Photos अरु videos share करते रहते है. लेकिन रिलीज़ के कुछ ही दिन बचे रहने से पहले खबरे आरही है की Jersey Movie Release Date Postpone कर दी गयी है. आये जाने पूरा माजरा क्या है.
Jersey Movie Release Date
Jersey Movie Release Date पहले 14 April 2022 थी लेकिन इसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे ये फिल्म 14 अप्रैल से कई दिनो पहले ही रिलीज़ हो जाना थी. इस फिल्म की सबसे पहली रिलीज़ डेट 31 दिसम्बर थी. लेकिन कोरोना काल की वजह से इसे उस समय भी Jersey Movie की Release Date को Postpone करना पड़ा था. लेकिन अब फिर से इस फिल्म को एक हफ्ते के लिए आगे बढाया जा रहा है और इसकी जानकरी ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विटर के जरिए दी.
दरसल बात यह है की 14 April को साउथ की सबसे बड़ी फिल्म KGF Chapter 2 Release हो रही है और ठीक एक दिन पहले 13 April को एक और South की सबसे बड़ी Movie “Beast” भी रिलीज़ हो रही है. दोनों के बीच काटे की टक्कर होने वाली है. क्योकि एक तरफ है KGF 2 के यश (Yash) तो दूसरी तरफ है Beast के विजय (Vijay). दोनों की ही काफी ज्यादा फैन Following है.
Jersey Movie New Release Date
Jersey Movie Release Date Postpone करने का यही सबसे बड़ा कारण है. ताकि हर फिल्म अपना अपना कारोबार अच्छे से कर पाए. लेकिन जर्सी (Jersey) के लिए आपको ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है इस फिल्म को सिर्फ एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन (Postpon) किया गया है. इस फिल्म की अगली रिलीज़ डेट 22 अप्रैल 2022 है. (Jersey Movie New Release Date – 22 April 2022) एक बात और आप ये फिल्म सिनेमाघरों में देख पायेंगे.
Jersey Movie Trailer
यह भी पढ़े –
Dasvi Movie Download And Review