Jayeshbhai Jordaar Trailer Review : बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मच अवेटेड upcoming movie Jayeshbhai Jordaar का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. आखिरी बार 83 Movie में दिखाई दिए से रणवीर सिंह. लेकिन इस फिल्म में उनका किरदार पूरी तरह अलग है. आये जाने Jayeshbhai Jordaar Trailer Review में क्या है खाश और Jayeshbhai Jordaar Release Date क्या है?
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के फैंस का लंबा इंतजार आखिर खत्म हुआ. फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, अब आखिरकार इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है.

Jayeshbhai Jordaar Cast
इस फिल्म में मुख्य भूमिका ने नजर आने वाले है रणवीर सिंह (Ranveer Singh), शालिनी पांडे (Shalini Pandey), रत्ना पाठक शाह (Ratna Oathak Shah), दीक्षा जोशी (Diksha Joshi) और बोमन ईरानी (Boman Irani). फिल्म के निर्देशक दिव्यांग ठक्कर (Divyang Thakkar) है और फिल्म को आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra), मनीष शर्मा (Manish Sharma) ने प्रोड्यूस किया है.
Marvel Movie: Thor Love and Thunder Release Date
Bollywood Movie: Thar Movie Trailer Release
Jayeshbhai Jordaar Release Date
जयेशभाई जोरदार फिल्म की रिलीज़ डेट की बात करे तो ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म की रिलीज़ डेट 13 मई 2022 है. (Jayeshbhai Jordaar Release Date – 13/May/2022) ये एक सोशल कॉमेडी ड्रामा मूवी है.
Jayeshbhai Jordaar Movie Story
तो ये कहानी है भोले भाले व्यक्ति जयेश की, जयेश के पिता (बोमन ईरानी) गावं के सरपंच है. और यहाँ भी लड़ाई हो रही है कुर्सी की. पिता की सरपंच की कुर्सी के बाद जयेश उसका हक़दार है लेकिन जयेश के बाद दूसरा कोई नहीं. क्योकि जयेश कि शादी तो हो चुकी है लेकिन एक बेटी पैदा हुई है.
घर के लोग एक परिवार का वरिश चाहते है. जो परिवार को भी आगे बढ़ा सके साथ ही बड़ा होकर सरपंच की गद्दी पर भी बैठ सके. जयेश की पत्नी मुद्रा (शालिनी पांडे) फिर से प्रेग्नेंट है. अब यंहा सब असमंजश में है की लड़का होगा या लड़की.
Netflix: Mai Webseries All Episode Dwonload
कई सारे पूजा पाठ और यग्य किये जा रहे है ताकि लड़का हो और घर का कुलदीपक आजाये. जयेश के घर लड़का आएगा या लड़की, सबसे बड़ा ट्विस्ट यही है. लड़का होगा तो वारिस बनेगा लड़की हुई तो जयेश की माँ (रत्ना पाठक शाह) और बाप उसे रास्ते से हटा देंगे.
आगे रिपोर्ट में पता चलता है की जयेश के घर फिर से बेटी होने वाली है. बस यही से कहानी में शानदार मोड आजाता है. पेट में पल रही बच्ची की जान बचाने के लिए पहली बेटी, जयेश और मुद्रा घर छोड़ कर भाग जाते है. बस अब यहाँ ये तीनो आगे बाकि इनके पीछे पिता सरपंच और जयेश की माँ साथ में पूरा गाँव.
भागमभाग भरी होगी पूरी कहानी. कहानी में देखने वाली बात होगी की क्या जयेश के घर वाले बेटी होने पर उसको को अपनायेंगे और क्या अपनी ये घटिया सोच बदलेंगे. इन सभी सवालों के जवाब आपको इस फिल्म को देखने पर पता चल जायेगा. फिल्म Jayeshbhai Jordaar Release Date – 13/May/2022.
Download: RRR Movie In Hindi Full HD
Jayeshbhai Jordaar Movie Review
ये एक सोशल कॉमेडी ड्रामा मूवी है. ट्रेलर में देखा जा सकता है की रणवीर सिंह (Ranveer Singh) एक गुजराती शख्स बने हैं जो समाज में महिलाओं और पुरुषों को समान हक दिए जाने के लिए अकेले मैदान में उतर पड़े है. जयेश के किरदार में रणवीर सिंह पूरी तरह जमे हैं. उनकी पत्नी के रोल में नजर आईं शालिनी पांडे भी मासूमियत मूवी अर्जुन रेड्डी के बाद दर्शकों को फिर से देखने को मिलेंगी. कुल मिलाकर रणवीर सिंह की ये फिल्म साल 2022 की सबसे बड़ी एंटरटेनर फिल्म साबित होने वाली है.
Jayeshbhai Jordaar Tariler Review
यह भी पढ़े –