Jalsa Movie Review In Hindi : विद्या बालन की सबसे अच्छी कही जाने वाली फिल्म आज होली के पावन पर्व पर रिलीज़ हो चुकी है. लेकिन इसी दिन यानि 18 March 2022 को एक बड़ी फिल्म (Bachchan Pandey) और एक बड़ी वेब सीरीज (Apharan 2) रिलीज़ हुई है. तीनो में काटे की टक्कर होने वाली है. किसी कहानी में कितना दम है और कौन बाजी मारेगा आज हम Film Jalsa का Review कर आपको बताएँगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे की Film Jalsa सिनेमाघरों की जगह OTT Platform Amazon Prime Video पर रिलीज़ की गयी है. फेस्टिवल के इस सीजन में पहले ही Radhe Shyam, The Kashmir Files, Bachchan Pandey जैसी फिल्मो का दबदबा है तो क्या Jalsa Movie अपनी छाप छोड़े पायेगी…

Film – Jalsa
Release Date – 18 March 2022
Runtime – 2h 6m
Genres – Crime, Triller
Director – Suresh Triveni
Stars – Vidhya Balan, Shefali Shah, Manav Kaul (Etc..)
Writers – Prajwal Chandrashekar, Abbas Dalal(dialogue), Hussain Dalal (dialogue)
IMDb Rating – 6.8/10
Jalsa Movie Cast
इस फिल्म में वैसे तो कई बड़े नाम शामिल है लेकिन हम आपको इस फिल्म की Top Star Cast से रूबरू करवाते है. जलसा फिल्म में विद्या बालन (Vidya Balan) नजर आयेगी और ये इस फिल्म में माया मेनोन के किरदार में दिखाई देने वाली है. इनका साथ देते दिखाई देगी Shefali Shah जो इस फिल्म में रुकसाना मोहम्मद के रोल में दिखाई देगी. इनके अलावा Manav Kaul भी आनंद की भूमिका में दिखाई देने वाले है. इनके अवाला भी और भी कई सितारे है जैसे – Rohini Hattangadi,
Sofiya Khan, Vidhatri Bandi, Iqbal Khan, Abbas Dalal, Mangesh Desai, Gurpal Singh, Junaid Khan, Vijay Nikam, Ghanshyam Lalsa, Surya Kasibhatla, Shrikant Yadav, Shafeen Patel, Sahil Brown, Trushant Ingle.

Jalsa Movie Story
ये कहानी है माया मेनन (Vidya Balan) और नौकरानी रुकसाना (Shefali Shah) की. माया मेनन पेशे से एक पत्रकार है और इन्हें हमेशा सच्चाई का साथ देना ज्यादा पसनद है साथ ही बात कोई भी हो कैसी भी हो जब तक बात की तह तक नहीं पुच जाती कुछ भी न तो गलत लिखती है और न ही गलत छापती है. माया मेनन की ईमानदारी पर सवाल भूल कर भी नही उठा सकते. क्योकि ये अपने काम के प्रति इतनी ईमानदार है की सामने कोई भी कितने भी बढे ओधे पर जो सही है और उसका ही साथ देती है और सवाल पूछने से जरा भर भी नही कतराती है.
Bachchan Pandey Movie Download Full HD (1080p – 720p)
कहानी की शुरआत होती है लड़की के हिट एंड रन एक्सीडेंट से और ये कोई और लड़की नहीं बल्कि, माया मेनन की मेड रुकसाना की बेटी है जिसका एक्सीडेंट फुल स्पीड से आती हुई गाड़ी से आधी रात को टक्कर मारने से हो जाता है. रुकसाना माया मेनन के यहाँ खाना बनाने का काम करती है और साथ ही माया मेनन के बच्चो का ख्याल भी रखती है. एक तरीके से माया मेनन और रुकसाना केबीच घर जैसे सम्बन्ध होते है.
The Kahsmir Files Download (720p)
लेकिन रुकसाना की बेटी का यह एक्सीडेंट माया मेनन की जिन्दगी को एक दम से उथल पुथल कर देता है. माया अपने काम पर फौक्स नहीं कर पाती है. कभी गलती न करने वाली पत्रकार गलतिया पर गलतिया करती जाती है. लेकिन सवाल यहाँ यह बनता है की एक्सीडेंट तो रुकसाना की बेटी का हुआ तो फिर माया इनती बेचन क्यों है. क्या माया कुछ छुपा रही है, या रुकसाना के मन में जो चल रहा है वो माया समझ नहीं पा रही है. एक्सीडेंट करने वाला कौन था. इतनी रात को रुकसाना की बैटी किस के साथ घूम रही थी. कहानी एक है लेकिन सवाल अनके है. आगे क्या क्या होने वाला है और कौन कौन मोड आने वाल वाले है. क्या रुकसाना की बेटी का एक्सीडेंट करने वाला पकड़ा जायेगा. सब जानने के लिए तो जलशा मूवी (Jalsa Movie) को देखना होगा.
Radhe Shyam Movie Download In Hindi HD
Upcoming Super Hero Movies of Bollywood 2022

Jalsa Movie Review
जलसा फिल्म ड्रामा और थ्रिल्लर से भरी फिल्म है जो 2 घंटा 6 मिनट की फिल्म है. फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है और आपको आखिर तक बांधे रखती है. कोई फालतू चीजे भी नहीं है यंहा तक की फिल्म में एक भी गाना तक नहीं है. अब जो कहानी में है वो है बस सस्प्नेस और सस्प्नेस. फिल्म फुल स्पीड में आगे बढती है शुरआत में ही आपको समझ आजाता है की एक्सीडेंट किसने किया है लेकिन जो असली मजा है वो है इस फिल्म का सप्सेंस. सब कुछ पता होने के बाद भी आप फिल्म को देखने के लिए बठे रहेंगे. डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी ने फिल्म में सिर्फ मसाला भरा है बाकि कुछ नहीं. फिल्म की खाश बात ये भी है की इस एक फिल्म में आपको कई और घटनाओं से रूबरू करवाया जायेगा. फिल्म पुरी तरह फेमली के साथ देखने लायक है ऐसा कोई सिन नहीं है की आपको आंखे झुकाना पड़े. जलसा (Jalsa) को देखने के बाद आप आखिर तक बौर नहीं होंगे.
Gangubai Kathiawadi Movie Download Full HD 1080p

Jalsa Movie Performance
फिल्म की कहानी अच्छी है, फिल्म का डायरेक्शन दगडा है, कोई फालतू चीजे भी नहीं. विद्या बालन बस नाम ही काफी किसी फिल्म में जान डालने के लिए. बहुत ही शानदार एक्टिंग के साथ विद्या बालन एक बार फिर दर्शको के बिच छाह गयी है. इनकी एक्टिंग पर कोई सवाल उठाना मतलब बेकुफी करना है. साथ ही फिल्म में शेफाली शाह ने तो इस बार दर्शको के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है बहत ही गजब कि एक्टिंग की है. Shefali Shah को इससे पहले आपने दिल्ली क्राइम वेब सीरीज में देखा होगा. वैसे तो जितने भी एक्टर है सभी ने इस फिल्म को बहुत अच्छी तरह सम्भाले रखा है. सभी ने अपना काम बहुत ही ईमानदारी से किया है.
The Batman Movie Download In Hindi

Jalsa Movie Background Music
जब अगर बात आती है क्राइम थ्रिल्लर Movie की तो उसमे बैकग्राउंड म्यूजिक असली जान फुक देता है. इस फिल्म में भी ऐसा ही हुआ क्या जबदस्त बैकग्राउंड म्यूजिक था सच में मजा आगया. हर जगह जब जब सस्प्नेस की बात हुई तब तब Jalsa Movie के Background Music नेस्ट लेवल का सस्प्नेस क्रिएट किया..
Upcoming Super Hero Movies of Bollywood 2022