
OTT प्लेटफोर्म Netflix पर Taapsee Pannu, Vikrant Massey, Harshvardhan Rane की फिल्म Haseen Dillruba Trailer हुआ रिलीज़. इसके साथ बताया गया है की फिल्म 2 जुलाई को रिलीज़ होगी. इस फिल्म में उलझा हुआ लव ट्राएंगलएं दिखाया जायेगा. जिसमे तापसी पन्नू प्यार, लस्ट, बदला और मर्डर के जल में फसती हुई दिखाई देगी. हसीन दिलरुबा फिल्म में विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन दोनों ही लीड रोल में तापसी पन्नू के साथ नजर आने वाले है. Haseen Dillruba के directing विनिल मैथ्यूनेकिया है तथा इस फिल्म के लेखक कनिका ढिल्लन है. आपको बता दे की डायलॉग और स्क्रीनप्लेभी इन्हीं के द्वारा लिखा गया है.
Trailer Review In Hindi
इस फिल्म के ट्रेलर के स्टार्टिंग में आप देखंगे की रानी कश्यप यानि तापसी पन्नू, दिनेश पंडित (रायटर) की फैन होती है और अपनी सैक्शुएलिटी गर्वसेकैरी करती नजर आती है. रिशु (विक्रांत मैसी) उन्हें शादी के लिए दिखने आते है. तथा अपनी पहली ही नजर में उन्हें देख कर अपना दिल दे बैठते है. अपनी कलाई पर रानी के नाम का टेटू बनवा लेते है. वह हर कोशिश करते है रानी को शादी के बाद खुश करने की पर रानी खुश नहीं होती.
लेकिन रानी की दुनिया तब बदलती है जब उसके ही घर में एक ब्लास्ट से रिशु की मौत होजाती है और धामके के बाद जला हाथ देखती है. पुलिस के लिए रानी प्राइम सस्पेक्ट बन जानती है. जैसे जैसे केस की छानबीन होती है तब रानी का दूसरा चेहरा सामने आना शुरू होता है. पडोसी राणे को रानी अपना दिल दे बैठती है. लेकिन रिशु के किरदार में और भी कई चीजे देखने को मिलती है.

एक्टर्स की परफॉर्मेंस (Haseen Dillruba)
ट्रेलर फैन्स को पसंद आ रहा है. यह दर्शकों को सस्पेंस में छोड़ने में सक्षम नजर आता है. तापसी और विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ नजर आ रही है. वहीं, हर्षवर्धन राणे अपने फिटनेस सेफैन्स को लुभाते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा ‘सीआईडी’ के आदित्य श्रीवास्तव भी इस फिल्म का हिस्सा हैं जो पुलिस की भूमिका में किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
Radhe Your Most Wanted Bhai Review In Hindi
Haseen Dillruba Film के बारे में विक्रांत मैसी ने कहा की हसीन दिलरुबा फिल्म ह्यूमर, बदला और रोमांस का एक दम परफेक्ट मिक्स है. उम्मीद करता हु की दर्शको को यह फिल्म सरप्राइज करेगी, उससे भी ज्यादा जितना इसने मुझे किया था जब मैंने पहली बार इसे सुना था. मेरे लिए इसकी शूटिंग करना भी एक अलग एक्सपीरियंस रहा है. इस फिल्म सेलाइफ की कई सीख सीखने को मिलेंगी, वह भी हमारे प्यारे पंडित जी से.
ये भी पढ़ें