अभिषेक बच्चन की मच अवेटेड फिल्म “दसवीं” (Dasvi) 7 अप्रैल को हो चुकी है रिलीज Netflix और Jio Cinema पर. Dasvi Film का जबसे ट्रेलर आया है तब से ही ये काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है. फिल्म में जातिवाद, राजनैतिक, परिवारवाद का लगा है शानदार तड़का. आए जाने दसवी मूवी (Dasvi Movie) के रिव्यू (Review) में की फिल्म कैसी है.

Film – Dasvi
Release Date – 7 April 2022
Runtime – 2h 7m
Genres – Comedy, Drama
Director – Tushar Jalota
Stars – Abhishek Bachchan, Yami Gautam, Nimrat Kaur
Writers – Suresh Nair, Ritesh Shah
IMDb Rating – 5.2/10
OTT Pletform – Netfliz, Jio Cinema
Dasvi Movie Cast
बात करे इस फिल्म की कास्ट के बारे में तो हम आपको इस फिल्म को टॉप स्टार कास्ट से रूबरू करवाएंगे. जिसमे सबसे पहला नाम है अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), दूसरा नाम है यामी गौतम (Yami Gautam) का, इनका साथ देने आयेगी नजर निम्रत कौर (Nimrat Kaur), बाकी यह रहे पूरी कास्ट के नाम Mubashir Bashir Beigh, Arun Kushwah, Danish Husain, Rachit Jadoun, Ravish Srivastava, Shivam Roy Prabhakar, Abhimanyu Yadav, Sumit Shekhar.

Dasvi Movie (Story)
कहानी शुरू होती है हरियाणा के मुख्यमंत्री गंगाराम चौधरी से, जो मुख्यमंत्री होने के साथ अपने आपको काफी ज्यादा होशियार समझता है. इस होशियारी के चक्कर में वो एक एजुकेशन स्केम में फस जाता है और दोषी पाए जाने पर जेल भेज दिया जाता है. जेल पहुंचते ही सामने आता है एक बड़ा दरवाजा, गंगा राम को अंदर जाने के लिया कहा जाता है लेकिन गंगाराम का घमंड है की तब कम भी नही होता है और अंदर जाने से साफ इंकार कर देता है और कहता है की अगर अंदर जाऊंगा तो सिर झुका कर छोटे दरवाजे से नही, जाट हु सिर झुकेगा नही, फिर बड़ा दरवाजा उसे अंदर ले जाने के लिए खोला जाता है.

जेल जाने से पहले गंगाराम चौधरी अपनी मुख्यमंत्री की गद्दी पर अपनी पत्नी बिमलादेवी (निम्रत कौर) को बिठा जाता है. इसके बाद जेल में गंगा राम का सामना पुलिस अधीक्षक ज्योति देसवाल (यामी गौतम) से होता है. गंगा राम चौधरी की अकड़, सनक और कल्पनाओं के आगे ज्योति झुकने को तैयार नहीं होती. भले ही चौधरी एक शक्तिशाली राजनेता है, लेकिन ज्योति उससे डरती नहीं है. दोनों के बीच मामला ज्यादा तब बिगड़ जाता है जब गुस्से में ज्योति, चौधरी को अनपढ़ गवार कह देती है. इससे गंगा राम चौधरी भड़क जाता है. अपने अपमान का बदला लेने के लिए चौधरी, ज्योति को चुनौती देता है कि वह दसवीं कक्षा की परीक्षा में पास होकर दिखाएगा.
कुछ खाश – 4 साल बाद हुई रिलीज़ ये फिल्म है शानदार
यह भी पढ़े – सच्ची कहानी पर बनी इस क्रिकेटर की फिल्म दर्दनाक कहानी
फिल्म में देखेने लायक बात है की जो आदमी राजनीति के खेल का बादशाह हो वो समय के साथ साथ कैसे बदल जाता है और खुद को शिक्षा प्रति खोया पाता है. वही दूसरी और सत्ता मिलने के बाद गंगा राम चौधरी की पत्नी बिमलादेवी अपने पति को फिर से अपना पद पाने से रोकने के लिए राजनीति के नए पेतरे सीखने लगती हैं. अब क्या गंगाराम चौधरी दसवीं परीक्षा पास कर पायेगा, क्या उसे फिर से अपनी सत्ता हासिल हो पायेगी इन सभी सवालो के जवाब ढूंढने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा.

Dasvi Movie (Review)
फिल्म का शुरुआती दौर में काफी सही लगती है थोडा तेज भी दौडती है लेकिन जैसे ही दूसरा हाफ शुरू होता है फिल्म धीरे हो जाती है. फिल्म की कहानी अच्छी है लेकिन कई जगह दर्शको को कंफ्यूज कर देती है. थोडा मुश्किल हो जाता है समझना की ये शुरू कहा से हुई और ख़तम कहा होगी. लेकिन तरफ करना होगी इस फिल्म की कहानी की जो देश में चल रहा है सदियों से उसे परदे पर उतरा है आज भी ऐसे कई राजनेता हमारे बिच मौजुद है जिन्हें पढना लिखना तक नहीं आता है और वो देश चलाने को तैयार है. साथ ही यहाँ यह बात भी बहुत अच्छी तरह समझाई गयी की शिक्षा जीवन का कितना महत्वपूर्ण अंग है और क्यों हमारे लिए ये जरुरी है. इस फिल्म को आप एक बार तो जरुर देख सकते है और फिल्म फम्लीय फ्रेंडली जिसे आप अपने पुरे परिवार के साथ देख सकते है. यह भी पढ़े – RRR Movie Download In Hindi

Dasvi Movie (Performance)
यंहा सबसे पहले बात होगी अभिषेक बच्चन की जो गंगाराम चौधरी के एक नए अवतार में नजर आये और इस तरह का किरदार उन्होंने पहली बार प्ले किया है. किरदार एक हरियाणवी आदमी का है जिसमे अभिषेक खूब जच रहे है उनकी बोलने की स्टाइल हो या फिल्म में उनका लुक सब जोरदार है. साथ ही अपनी अदाकारी को भी काफी शानदार ढंग से निभाया है.
फिल्म में निम्रत कौर हमे निराश जरुर करेगी क्योकि जो किरदार उन्हें मिला उसमे शायद ये फीट नही हो पाई. लेकिन अगर बात करे फिल्म की दूसरी एक्टर्स यामी गौतम की तो इन्होने एक बार फिर सब का दिल जीत लिया है गजब का प्रदर्शन किया है और पुलिस के रोल में वो एक दम जच भी रही है. यह भी पढ़े – ऋषि कूपर की आखरी फिल्म
Dasvi Movie (Tariler)
यह भी पढ़े –