Bhuj: The Pride of India Movie Release Date-Story-Rating–Cast
कोरोना काल की दूसरी लहर खत्म होने के बाद फिर से शुरू हुई BHUJ Movie की Shooting, साथ ही कई फिल्मो की रिलीज़ डेट भी सामने आई है और Ajay Devgan की भी अपकमिंग फिल्म Bhuj: The Pride Of India की रिलीज़ डेट सामने आगयी है. आपको बता दे की ये जानकरी खुद अजय देवगन ने दी है. फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है. जिसे देखने में आपको काफी मजा आने वाला है. अगर आप एक देश भक्त है तो इस फिल्म को जरुर देखिएगा.

Bhuj Movie Release Date
अजय देवगन ने अपने Instagram Account पर Bhuj: The Pride Of India के फोटो और विडियो शेयर कर रिलीज़ डेट की जानकारी दी. ये फिल्म 13 अगस्त को OTT प्लेटफार्म Disney Plus Hotstar VIP पर रिलीज़ की जाएगी और अजय देवगन में अपने Twitter हैंडल पर भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया. इस फिल्म में अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, नोरा फतेही और एसी विर्क नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर पर अजय ने लिखा की ‘1971 अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई’.
Also Read – SHERNI MOVIE REVIEW
Bhuj Movie Based On True Story
1971 की भारत – पाकिस्तान लड़ाई पर बनी है ये फिल्म – ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ इस फिल्म में अजय देवगन स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक किरदार निभा रहे है, जिन्होंने भुज में एयरबेस तैयार किया था. फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और नोरा फतेही जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
आपको बताते चलें कि डायरेक्टर अभिषेक दूधिया की फिल्म ‘Bhuj: The Pride Of India’ को पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2020 को रिलीज किया जाना था. इसके बाद फिर खबर आई कि इस फिल्म को 16 दिसंबर 2020 पर रिलीज किया जाएगा, क्योंकि इसी दिन साल 1971 में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। लेकिन अब आपके सामने सही रिलीज़ डेट सामने आचुकी है और कहा किस OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी इसकी जानकारी भी आपको हमारे द्वारा मिल चुकी है.
Bhuj Movie Review
Bhuj Movie को आप Disney Hotstar पर सब्सक्रिप्शन लेकर देख सकते है और यंहा से ही Bhuj Movie को Download भी कर सकते है. वेसे आपकी जानकारी के लिए बता दे इंटरनेट पर ऐसी कई सारी Website है जंहा से आप Bhuj Movie को Free Watch और Download कर सकते है. लेकिन ये एक गलत तरीका है. ऐसे तरीको का उपयोग करने से आपके मोबाइल में वायरस भी आ सकता है और मोबाइल के साथ साथ आपका डाटा भी हैक हो सकता है.