Bheemla Nayak Movie Review : फिल्मो की बात करे तो आज Bollywood को भी पीछे छोड़ पुरे भारत में साउथ इंडस्ट्री (South Movie – Tollywood) का बोलबाला है फ़िल्मी दुनिया में. वैसे तो कई फिल्मे आई जिन्होंने अपने ही दम पर एक बड़ा कीर्तिमान रचा. ऐसी फिल्मो में सबसे पहला नाम बाहुबली (Bahubali) तो दूसरा नाम KGF का आता है लेकिन बीते दिनों एक और बहुत बड़ी ब्लोकबस्टर फिल्म ने दस्तक दी इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस फिल्म का नाम पुष्पा (Pushpa) है जिसने देश क्या दुनिया तक में खूब नाम कमाया.
अब इस ही परम्परा को आगे बढ़ाने आई है एक और मोस्ट अवेटेड South Film Bheemla Nayak. जो बड़े पर्दे पर 25 February को दस्तक दे चुकी है. फिल्म का बजट (Budget) भी लगभग 70 से 75 Crore है तो आप अंदाजा लगा सकते है की फिल्म कितनी महंगी है. आज हम Bheemla Nayak Movie का Review करेंगे और जानेंगे की ये फिल्म कैसी है. सब कुछ जानेंगे Cast, Rating, Budget, Story और भी बहुत कुछ आये जाने..

Film – Bheemla Nayak
Release Date – 25 February 2022
Runtime – 2h 10m
Genres – Action, Drama, Thriller
Director – Saagar K Chandra
Stars – Pawan Kalyan, Rana Daggubati, Nithiya Menen
Writers – Sachy, Trivikram Srinivas
IMDb Rating – 8.2/10
बात करे फिल्म भीमला नायक की तो ये Pawan Kalyan स्टार Movie है जो काफी दिनों से चर्चा में थी. और दर्शक बेसब्री से इस मूवी का इंतजार का रहे थे और अब आखिरकार फिल्म रिलीज़ की जा चुकी है और काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है. फिल्म काफी दिनों पहले ही रिलीज़ की जानना थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी Release Date को आगे बढ़ाना पढ़ा था. लेकिन जैसे ही फिल्म का ट्रेलर आया था उसे देख दर्शको के बीच खुशी की लहर सी आगयी. ट्रेलर आते ही खूब वायरल हुआ और जमकर शेयर किए गया.
यह भी पढ़े – Valimai Movie Review In Hindi
Bheemla Nayak Movie Cast
फिल्म के एक्टर्स की बात करे तो आपको इस फ़िल्म में Pawan Kalyan, Rana Daggubati, Nithiya Menen जैसे कई बड़े कलाकर दिखाई देने वाले है. आप यहाँ उन सभी की लिस्ट देख सकते है.
- Pawan Kalyan
- Rana Daggubati
- Nithiya Menen
- Sunyuktha Menon
- Sanuthirakani
- Brahamnandam
- Murli Sharma
- Ragu Babu
- Rao Ramesh
- Kadambari Kiran
- Mounika Reddy
- Pammi Sai
- Narra Srinivas
- Karan Viijay
- RavindraVijay
- V.V Vinayak
Bheemla Nayak Movie Review
एक घमंडी राजनेता जो अपने ही राज और घमंड में जीता है जो किसी के सामने झुकना नहीं लेकिन इसको झुकाने और घमंड को तोड़ने आता है एसआई भीमला नायक, दोनों की छोटी से बात में अनबन होती है और ये बाद में एक बड़ी ध्सुम्नी में बदल जाती है. फिल्म में Drama के साथ thriller का तड़का देखने के लिए मिलने वाला है और फिल्म में Action जबदस्त है जिसमे देखने के बाद आप आपका पैसा 100% वशुल हो जायेगा. फिल्म की कहानी काफी अच्छी है और ये आपको आखरी तक बांध कर रखती है और इसे देखने पर बौर नहीं होंगे.
फिल्म का फर्स्ट हाफ थोडा स्लो है लेकिन जैसे जैसे कहानी आगे बढती है और सेंकंड हाफ तक पहुचने के बाद फिल्म की स्पीड बढ़ जाती है. साथ ही एंटरटेंमेंट दो गुना हो जाता है. दोनों ही एक्टर्स के बीच शानदार फाइट होती है और ये फाइट मूवी का असली क्लाइमेक्स बन जाता है. अगर आप फिल्मो में एक्शन देखना बहुत ज्यादा पसंद करते है तो ये फिल्म आपके लिए है.
The Batman Movie Review In Hindi
Bheemla Nayak Movie Story
फिल्म की कहानी शुरू होती है राजनेता डेनियल शेखर (Rana Daggubati) की पुलिस गिरफ्तारी से. डेनियल शेखर एक राजनेता होने के कारण अरेस्ट होने के बावजूद भी पुलिस लॉकअप में अपनी राजनीती दिखता है नखरे करता है. यहाँ एंट्री होती सुपर स्टार Pawan Kalyan की जो इस Movie में एसआई भीमला नायक के किरदार में नजर आने वाले है. यहाँ दोनों आमने सामने होते है. भीमला नायक नेता डेनियल से की बेतुकी हरकत की सहन नही करते है. डेनियल दादा गिरी भीमला के सामने नहीं चलने से डेनियल बहुत गुस्सा हो जाता है और वही दूसरी तरफ भीमला नायक भी गुस्सा हो जाता है और बस यहाँ से इनकी दुश्मनी शुरू होती है और कहानी में एक नया मोड आता है.
डेनियल शेखर और भीमला नायक का ये छोटा सा दिखने वाला मामला एक बड़ी दुश्मनी में बदल जाता है और ये मामला काफी बड़ा और गंभीर बन जाता है. दोनों एक दुसरे को अपने सामने झुकाना चाहते है. अब इस कहानी में आगे क्या होने वाल है ये तो आपको अपने पास ही के सिनेमाघर में जाकर ही पता करना पड़ेगा. लेकिन आपकी जानकरी के लिए बता दे खानी काफी दिलचस्प है. देखने आप बोरियत महसूस नहीं करेंगे.
यह भी पढ़े – Gangubai Kathiawadi Movie Review In Hindi
Actors
हम सभी जानते है की Pawan Kalyan अपने शानदार अभिनय के लिए मशहुर है साथ ही इनकी अदाकारी पर चार चाँद लगता है इनका एक्शन जो काफी तारीफे काबिल है. वही दूसरी और बाहुबली के वेलन Rana Daggubati जो जाने ही जाते है अपने खतरनाक एक्शन के लिए. पवन कल्याण बहुत भरी टक्कर देते हुए नजर आरहे है. Rana Daggubati डेनियल शेखर के किरदार में सही जच रहे है उन्होंने इस रोल को काफी अच्छा प्ले किया है. साथ ही Pawan Kalayan के ऊपर पुलिस की वर्दी हम पहले भी देख चुके इनका काम इस फिल्म में तारीफे काबिल पुलिस वाले के किरदार को पवन कल्याण ने जिया है.
वही दूसरी तरफ बात करे पवन कल्याण की पत्नी बनी नित्या मेनन को काफी अच्छा किरदार मिला है जिसे उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाया है. आप ने नित्या मेनन को बॉलीवुड मूवी मंगल में भी अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करते हुए पहले भी देख चुके है
यह भी पढ़े – Bestseller Webseries In Hindi Amazon Prime Video
Bheemla Nayak काफी अच्छा रिस्पोंस कर रही है. एक ब्लोकबस्टर फिल्म साबित हुई है. लोग अनुमान लगा रहे ही की क्या Bheemla Nayak 2021 में Film Pushpa का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी या फिर उस फिल्मे के रिकॉर्ड के आसपास पहुच पायेगी. आपकी जानकरी के लिए कहना अभी थोडा मुश्किल है क्योकि फिल्म अभी अपनी कलाकारी लोगो के बीच दिखा रही. आगे कौन से और कितने रिकॉर्ड टूटेंगे यह तो टाइम ही बताएगा. लेकिन हा अगर आप एक्शन के दीवाने है तो फिल्म आप ही के लिए है.
Disclaimer https://filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.