Beast Movie Trailer Review : साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) मच अवेटेड फिल्म “बीस्ट” (Beast) का ट्रेलर (Trailer) रिलीज़ हो चूका है. South Movie Beast एक लम्बे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. ऐसा इस लिए क्योकि आज देखा जाये तो हर तरफ साउथ इंडस्ट्री (South Movies) का बोल बाला है. एक से बढ़कर एक ब्लोकबस्टर फिल्मे रिलीज़ होती जा रही है. बीते दिनों ही रिलीज़ हुई RRR Movie जिसने रिलीज़ के पहले ही 900 करोड़ का बिजेनस कर लिया था और जैसे ही फिल्म रिलीज़ हुई तो सिर्फ 2 दिन में ही 500 करोड़ का कारोबार कर लिया. इसी तरह और भी कई फिल्मे है जो बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Movies) को काफी ज्यादा पीछे छोड़ चुकी है जैसे Pushpa, Radhe Shayam, Bheemla Nayak, Valimai..
आज रिव्यु (Review) करने वाले है New South Movie Beast के बारे में जिसका ट्रेलर शनिवार शाम को रिलीज (Trailer Release) कर दिया गया है और Trailer को आते ही तगड़ा रिस्पोंस देखने को मिल रहा है दर्शको के बीच काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. फिल्म के साथ-साथ अब फैंस इसके ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे थे. ऐसे में अब दर्शकों का यह इंतजार आज खत्म हो चुका है. आये जाने की Film Beast का Trailer कैसा है और Release Date क्या है..
Hollywood – Morbius Movie Review In Hindi
Superhit – RRR Movie Download In Hindi

Beast Trailer Release
फिल्म के निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार (Direction Nelson Dilipkumar), थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. साथ ही इसे YouTube पर रिलीज़ किया गया. Beast Trailer 2 मिनट 57 सेकेंड का है. इस ट्रेलर में थलपति विजय (Thalapathy Vijay) जोरदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में Thalapathy Vijay रॉ एजेंट के किरदार में नजर आने वाले है और वो ट्रेलर के आखिर में खुद भी इस बात की पुष्टि सोल्जर बोलकर करते है.
Action Movie – Attack Movie Download Full HD
Comedy Movie – Dasvi Movie Review and Download
ट्रेलर की शुरुआत एक धमकी भरे फोन कॉल से होती है. ट्रेलर में दिखाई दे रहा है की चेन्नई के एक मॉल को आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया है. वही दूसरी तरफ रॉ एजेंट थलपति विजय को ये काम सौपा जाता है की वो सभी नागरिको को बचाए. इसके बाद एंट्री होती है थलपति विजय की, जो आतंकवादियों की कैद में मौजूद लोगों की मदद करते नजर आए और सभी लोगो को अपनी जान पर खेल कर बचाएँगे. ट्रेलर में कुछ सेकंड के लिए पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को भी दिखाया गया है.

Beast Movie Release Date
अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही हर जगह छा गया है. फैंस इस मूवी को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे हैं. आये जाने इस Film की Release Date क्या है. Beast Movie Release Date 13 April 2022 है और आप इसे सिनेमाघरों देख पायंगे इस दिन.
Beast Trailer
आपके लिए – Bachchan Pandey Movie Download
आपके लिए – The Batman Movie Download in Hindi
Disclaimer https://filmiindia.com does not aim to promote or condone piracy in any way. Piracy is an act of crime and is considered a serious offense under the Copyright Act of 1957. This page aims to inform the general public about piracy and encourage them to be safe from such acts. We further request you not to encourage or engage in piracy in any form. We are repeatedly explaining to you that downloading movies and live streaming from piracy websites can create problems for you. That is why we always strongly advise you to stay away from piracy websites.