Bachchan Pandey Movie Review In Hindi : अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म होली के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में आज यानि 18 March 2022 को रिलीज़ हो चुकी है. जबसे ही फिल्म का ट्रेलर आया है तब से ही फिल्म काफी ज्यादा सुर्खियों में रही है ट्रेलर के साथ ही अक्षय कुमार का खतरनाक लुक देखते ही दर्शक में और बॉलीवुड दोनों में पारा गरम हो चूका था. आज हम Film Bachchan Pandey का Full Review हिंदी (Hindi) में करने वाले है और आपको बताएँगे की फिल्म कैसी है.

Film – Bachchan Pandey
Release Date – 18 March 2022
Runtime – 2h 27m
Genres – Action, Comedy, Crime
Director – Farhad Samji
Stars – Akshay Kumar, Kirti Sanon, Jacqueline Fernandez, Arshad Warsi, Pankaj Tripathi,
Writers – Tasha Bhambra, Tushar Hiranandani, Sparsh Khetarpal
IMDb Rating – 8.0/10
Bachchan Pandey Movie Cast
इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो आपको वो सभी बड़े नाम देखने और सुनने के लिए मिल जायेंगे जो बॉलीवुड में बड़े मुकाम पर विराजमान है. सबसे पहला नाम है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का जो इस फिल्म में Bachchan Pandey के किरदार में नजर आने वाले है. वही बात करे हिरोइन की तो इस फिल्म में दो अदाकारा दिखाई देगी पहली कृति सैनॉन (Kirti Sanon) जो मायरा के किरदार को प्ले करेगी. दूसरी एक्टर की बात करे तो इनका नाम है जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) जो मुख्य भूमिका में दिखाई देगी और ये इस फिल्म में सोफ़िया के किरदार में नजर आयेगी. साथ ही अर्शद वारसी (Arshad Warsi) विशु और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भावेस भोप्लो के रोल में नजर आने आयंगे. तो ये थी Bachchan Pandey Movie Top Star Cast.
दुनिया की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म है The Kashmir Files
अमिताभ बच्चन की इस फिल्म ने जीता दिल यहाँ देखे -क्लिक करे.

Bachchan Pandey Movie Review
सबसे पहले तो आपकी जानकरी के लिए बता फिल्म बच्चन पांडेय “Bachchan Pandey” साउथ मूवी जिगरठंडा “Jigarthanda” की रीमेक है जो 2014 में आई थी. लेकिन सबसे इंट्रेस्टिंग बात तो ये है की जिगरठंडा भी दक्षिण कोरियाई फिल्म ए डर्टी कार्निवल “A Dirty Carnival” की रीमेक है जो 2006 में रिलीज़ हुई थी. लेकिन जंहा हमारे सर्वे से पता लगा है, दर्शको ने न तो Jigarthanda देखी है और न ही A Dirty Carnival देखी है. तो इस हिसाब से बच्चन पांडेय फिल्म आपको एक नई फिल्म ही लगेगी. एक तरफ साउथ इंडस्ट्री है जो एक से बढ़कर एक Movies रिलीज़ किये जा रही है खुद का कंटेंट बना कर. तो वही बॉलीवुड सिर्फ दूसरी फिल्मो की कॉपी ही करे जा रहा है. हाल ही में रिलीज़ हुई Pushpa, Valimai, Bheemla Nayak, Radhe Shyam एक अच्छा उदहारण है बॉलीवुड के लिए. लेकिन बच्चन पांडेय भी किसी से कम नहीं है. बहुत मजा आने वाला है इस फिल्म में…
New Movie – Heropanti 2 Movie Release Date Announce
New Release – Rishi Kapoor’s last movie Sharma Ji Namkeen

Bachchan Pandey Movie Story
फिल्म की कहानी शुरू है मायरा (Kriti Sanon) से जो एक फिल्ममेकर है. मायरा एक बायोपिक फिल्म बनाना चाहती है लेकिन किसी बड़े रहीश आदमी या किसी नेता के ऊपर नहीं एक रियल लाइफ गैंगस्टर के ऊपर मायरा अपनी फिल्म बनाना चाहती है. अपनी फिल्म के लिए रियल लाइफ गैंगस्टर की खोज मायरा शुरू करती है पुरे देश में खोजबीन के बाद उसे अपनी फिल्म के लिए रियल लाइफ गैंगस्टर मिल ही जाता है जो बघवा गाँव में रहता है और इस गैंगस्टर का नाम है बच्चन पांडेय (Akshay Kumar).
Hollywood Hit – The Batman Movie हुई सुपर हिट
Hollywood Time Travel – The Adam Projects Movie इसे नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा.

Bachchan Pandey एक इतना खूखार गैंगस्टर है और इसका दिल और आंख दोनों ही पत्थर के है इस गैंगस्टर की डिक्शनरी में दया नाम की चीज है ही नहीं. अब मायरा को फिल्म बनाने से पहले बच्चन पांडेय के बारे में जानना पड़ेगा. तो मायरा बच्चन पांडेय से मिलने के गाँव बघवा जाती है. पर मायरा इतनी खतरनाक जगह अकेली नहीं जा सकती तो फिर वो अपने फ्रेंड विशु (Arshad Warsi) को साथ लेकर जाती है. विशु शुरू में तो उसके साथ जाने से इंकार कर देता है लेकिन मायरा उसे एक्टर बनाने का लालच देती है तो आखिरकार विशु मायरा के साथ जाने के लिए तैयार हो जाता है.
आखिरकार मायरा और विशु बघवा पहुच जाते है और यंहा इन दोनों की मुलाकात होती है बच्चन पांडेय और उसकी पूरी गैंग से. इस गैंग में पेंडुलम, बफरिया चाचा, कांडी जैसे कई अतरंगी लोग शामिल है लेकिन फिल्म में इनके सिर्फ नाम अतरंगी है और काम तो इतना खतरनाक है की किसी भी व्यक्ति की जान लेना इनके लिए मच्छर मारने के समान है. इतनी खतरनाक जगह जाने के बाद क्या मायरा और विशु बच पायंगे और क्या इनकी फिल्म बन पायेगी यह देखने के लिए तो आपको सिनेमाघर की तरफ रुख करना होगा और इन सब सवालो के जवाब भी आपको वही मिलेंगे.
South Movie – Radhe Shyam कैसी है फिल्म यंहा जाने-क्लिक करे.
South Hit – Valimai Movie किसी हॉलीवुड मूवी से कम नही.

Bachchan Pandey Movie Performance
फिल्म में अक्षय कुमार की एक्टिंग गजब की है और हर बार की तरह इस फिल्म में भी इनका काम नेक्स्ट लेवल रहा है. कीर्ति सेनॉन भी कुछ कम नहीं लगी है इनको फिल्म मेकर जो रोल प्ले करना था ये उस रोल में एकदम परफेक्ट रही है. वहीं दूसरी और अरशद वारसी उनके मायरा के दोस्त वीशू के किरदार में एकदम फिट लग रहे हैं और हम सब जानते है की अरशद कॉमेडी के मामले में अपनी छाप छोड़ने में हमेशा कामयाब रहते है और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया.
पर अगर बात करे पंकज त्रिपाठी की तो ये एक दिग्गज अभिनेता है और इनकी एक्टिंग सवाल उठाना मतलब बेवकूफी करना है शानदार एक्टिंग की पहचान है पंकज त्रिपाठी. वहीं संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, प्रतीक बब्बर ने भी काफी अच्छा काम किया है. जैकलीन फर्नांडीज ने बच्चन पांडे की महबूबा सूफी का किरदार निभाया लेकिन यह किरदार उनके ऊपर सही नहीं लगा या यू कहे वो इसमें सही फिट नहीं बैठ पाई हैं साथ ही इनकी एक्टिंग भी थोड़ी कमजोर नजर आई.
यह भी पढ़े – पुष्पा का रिकॉर्ड तोड़ता इस फिल्म ने..
बॉलीवुड का धमाल – अब आएगी कृषि से बड़ी सुपर हीरो फिल्मे यहाँ देखे लिस्ट.
बहुत शानदार रिव्यू है सब कुछ अच्छे से और आसानी से समझ आगया 🙏 Nice Movie 🍿
Thanks 👍