Avatar 2 Release Date: Hollywood Movies के दीवाने हर जगह है लेकिन किसी एक फिल्म के पीछे की दीवानगी कुछ अलग ही बात है. ऐसी फिल्म है Avatar जिसका पहला पार्ट 2009 रिलीज़ किया गया था. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद दर्शको को Avatar 2 Movie का बेसब्री से इंतजार था और अब आखिरकार वो दिन आगया जब Avatar 2 Movie Release होगी.
आये आज हम बात करेंगे की Avatar 2 Movie Release Date के बारे में और Avatar 2 Trailer के बारे क्या कुछ नया होने वाला है इस फिल्म में. सबसे पहेल हम आपको बतादे इस फिल्म का नाम अवतार 2 नहीं बल्कि Avatar: The Way of Water है मतलब यह की ये इस फिल्म का टाइटल है.
देखे आने वाली सभी अवतार फिल्मो की लिस्ट

Avatar 2 Movie Details
सिनेमा कॉन में डिज्नी के पैनल के दौरान, निर्माता जॉन लैंडौ (Jon Landau)ने ‘अवतार 2’ का पहला फुटेज रिलीज़ किया. प्रोड्यूसर ने ये भी कहा कि अवतार 2 रिलीज़ (Avatar 2 Release) से पहले अवतार के पहले पार्ट को 23 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा.
Marvel Movie: Thor Love and Thunder Release Date
Avatar 2 Trailer
सिनेमा कॉन की मौजूदगी में लोगो को Avatar 2 Trailer दिखाया गया जो 1 मिनिट का था. Avatar 2 Trailer में एक भी डायलॉग नहीं था. ट्रेलर में देखा दिखाया गया की क्रिस्टल नीले महासागरों और झीलों के भव्य दृश्य का लुफ्त लेते नजर आये साथ ही पेंडोरा की चमकदार दुनिया भी बहुत ही सुन्दर दिखाई गई.
Upcoming Hollywood Movie in 2022
Avatar 2 Trailer Review
ट्रेलर में नावी की स्थानीय जनजाति को व्हेल और पेलिकन जैसी विभिन्न प्रजातियों के साथ बातचीत करते हुए भी दिखाया गया है. पहली फिल्म की घटनाओं के एक दशक से भी अधिक समय के बाद, ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ सुली परिवार उनके बाद आने वाली परेशानी, जिंदा रहने के लिए वो जो लड़ाइयां लड़ते हैं और जिन त्रासदियों को वे सहते हैं, की कहानी बताना शुरू करता है.
365 Days: This Day दुनिया की पहली जिसे मिली 0% Rating
Avatar 2 Release Date (Avatar: The Way of Water Release Date)
अवतार 2 का ट्रेलर एक खाश मौके पर रिलीज़ किया जायेगा. Marvel Movie ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) साथ फिल्म शुरू होने से पहले दिखाया जायेगा. Avatar 2 Trailer Release Date 6 May 2022.
6 May 2022 Doctor Strange in the Multiverse of Madness Movie की Release Date है और इसी दिन फिल्म के साथ ही Avatar 2 का Trailer रिलीज़ किया जायेगा.