Adhira Teaser Trailer Review In Hindi
Indian Cinema में एक और नये Super Hero की एंट्री होने वाली है, जी हाँ Upcoming Super Hero Movie Adhira “अधीरा” का एक छोटा सा Teaser (Trailer) रिलीज़ किया जा चूका है जो सिर्फ 1 मिनिट का है. इससे पहले भी कई Superhero Movies Teaser रिलीज़ किये जा चुके है जिसमे से SHAKTIMAAN, Brahmastra, Attack, Hanuman जैसी बड़ी फिल्मो के नाम शामिल है. पर हम आगामी फिल्म Krrish 4 को भी नहीं भूल सकते है. आये बात करते है इस टीज़र में क्या है खाश. यह भी पढ़े – Dasvi Trailer Review Hindi

निर्देशक (Director) प्रशांत वर्मा (Prashant Verma) ने बुधवार 23 March 2022 को अधीरा “Adhira” नाम से एक Film की घोषणा की है. ये फिल्म एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की RRR Movie के निर्माता डीवीवी एंटरटेनमेंट (DVD Entertainment) के द्वारा संचालित है, अधीरा (Adhira) फिल्म निर्माता डीवीवी दानय्या (DVV Danayya) के बेटे कल्याण दसारी (Kalyan Dasari) की सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू फिल्म है. यह भी पढ़े – KGF Chapter 2 First Lyrical Song Toofan

Adhira Teaser Review In Hindi
Teaser हमे एक ऐसा व्यक्ति दिखाई देता जिसके सामने कई सारे गुंडे उसकी तरफ दौड़ कर आगे बढ़ रहे है उसे मारने के लिए. यह कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि “Adhira” है. जैसे-जैस गुंडे आगे बढ़ते है तो Adhira उन्हें मारने के लिए अपने हाथो से नीले रंग की बिजली पैदा करता है. जैसे हर सुपर हीरो फिल्म में हम हमेशा से देखते आ रहे है की हर सुपर हीरो बुरे लोगो से लड़ाई कर अच्छे लोगो को बचता है. ठीक वैसा ही इस टीज़र में भी दिखाई दे रहा है. टीज़र में आगे दिखाया जाता है की अधीरा “Adhira” एक मरते हुए आदमी को बचाता है पर खाश बात तो ये है की Adhira में इनती शक्ति है की वो मरते हुए आदमी के सीने पर सिर्फ हाथ लगा कर ही हुए जीवित कर देता है. यह भी पढ़े – Bachchan Pandey Movie Download Filmywap (1080p-720p)

टीज़र में आगे दिखाया गया है की Adhira के पास एक रहस्यमय तलवार भी है जो दिखने में इंद्र देव का वज्र जैसा दिखाई पड़ता है और ये हड्डियों से बना है. जो आकाश को छूने के लिए काफी देर तक बिजली छोड़ती है. टीज़र में एक छोटे बच्चे हो भी दिखाया है जिसे आगे फिल्म में “अधीरा” (Adhira) के रूप में मिलवाया जायेगा और बताया जायेगा की एक छोटे से लकड़े में इनती सारी शक्तिया कैसे आई साथ ही और भी बहुत देखने के लिए मिलने वाला है. इस टीज़र में हमे इस नये सुपर हीरो को पूरी तरह नहीं दिखाया गया है. सिर्फ उसकी आंखे ही दिखाई गयी है. यह भी पढ़े – The Batman Movie Download Filmyzilla
Adhira Teaser Trailer
यह भी पढ़े – Taapsee Pannu’s new film Shabaash Mithu
दुनिया की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली फिल्म है The Kashmir Files