Abhay 3 Review in Hindi : Zee5 पर रिलीज़ हो चुकी है एक और नई वेब सीरीज (Web Series) Abhay Season 3. Zee Studio द्वारा बनाई गयी और केन घोष द्वारा डायरेक्ट की गयी एक क्राइम (Crime) थ्रिलर (Thriller) वेब सीरीज है. इससे पहले इस सीरीज के 2 सीजन और आचुके है. आये जाने पुरे 8 Episode की बनी इस Web Series में क्या खाश है और क्या बकवास देखिये इस पुरे Review को.

Web Series – Abhay Season 3
Release Date – 7 April 2022
Runtime – 35m
Genres – Crime, Thriller
Stars – Kunal Khemu, Elnaaz Norouzi, Ram Kapoor
IMDb Rating – 8.1/10
OTT Pletform – Zee5
Abhay Season 3 Review (Cast)
इस सीरीज की कास्ट की बात करे तो इसमें आपको यह सभी एक्टर्स दिखाई देने वाले है. Kunal Khemu, Elnaaz Norouzi, Ram Kapoor, Asha Negi, Nidhi Singh, Sandeepa Dhar, Rituraj Singh, Manini Mishra, Namit Das, Harjinder Singh, Mukesh Rishi, Raghav Juyal, Prashant Narayanan, Indraneil Sengupta, Harsh Mayar, Sanket Ranadive, Deepak Tijori, Anshuman Jha.
Abhay Season 3 Review (Story)
अभय यूपी पुलिस के एसपी अभय प्रताप सिंह (कुणाल खेमू), स्पेशल टास्क फोर्स का नेतृत्व करता है और वह जघन्य और हिंसक अपराधों से पर्दा उठाता है. अभय को यह सब अपनी निजी समस्या से लड़ते हुए करना होता है. एक तरफ वह अपराधों की गुत्थी सुलझाने में लगा होता है, वहीं दूसरी ओर वह अपने अतीत की बेड़ियों में उलझा होता है. पूरे सीजन में वह शिकारी और शिकार दोनों है, क्योंकि वह एक बहुत ही शक्तिशाली नेता के खिलाफ सामूहिक हत्या का इल्जाम लगाने पर तुला होता है. वहीं, दूसरी तरफ वह खुद भी एक अपराध में संलिप्त होता है. अभय ने इस बार के सीजन में गोरखधंधों और हिंसा पर लगाम लगाई है. साथ ही दर्शकों द्वारा कुछ चीजें कल्पना करने के लिए छोड़ दी गई हैं. हालांकि, दर्शकों के लिए सबसे मजेदार चीज सीरीज में ये होगी कि क्या अभय उस हत्यारे को पकड़ पाता है या नहीं?
Abhay Season 3 Review
अगर आपको एक्शन पसंद है, तो ये सीरीज आपके लिए एक ट्रीट है, लेकिन अगर आपको हिंसा पसंद नहीं है, तो शायद ये सीरीज आपको थोड़ी डिस्टर्ब कर सकती है. इस सीरीज में कई जगह पर बहुत ही हिंसक सीन हैं, जिन्हें शायद आप देखना पसंद न करें. इस सीरीज को देखने के बाद आपको ये अंदाजा हो जाएगा कि हत्यारा कौन है, लेकिन जिस तरह से कहानी में ट्विस्ट लाए गए हैं, उसके बाद आपको थोड़ा संदेह भी होगा.
सीरीज का बेस ये था कि कैसे एक सुपरकॉप ने हत्यारे को ट्रैक किया, जो दूसरे लोगों को मायावी लग रहा था. यह सब चीजें सीरीज को और मजेदार बनाती हैं. कहानी भी सुधांशु शर्मा, दीपक दास, श्रीनिवास अबरोल और शुभम शर्मा द्वारा लिखी गई है. हालांकि, फिल्म की कहानी थोड़ी सुस्त है, जो लंबी खिंच जाने के कारण तोड़ी बोझिल भी लगती है.
Abhay Season 3 Review (Performance)
कुणाल खेमू ने इस सीरीज में अपने पहले दो सीजन की तरह ही दमदार एक्टिंग की है. हालांकि, अभिनय के मामले में अनंत के रूप में विजय राज ने कुणाल खेमू को कड़ी टक्कर दी है. अनंत से भिड़ने से पहले अभय को हरलीन (दिव्या अग्रवाल) और उसके बॉयफ्रेंड (कबीर) से सामने करना पड़ा है, जो सोशल मीडिया एनआरआई स्टार होते हैं. वहीं, एक खूनी के तौर पर आशा नेगी ने भी अच्छा अभिनय करके दिखाया है. इसके अलावा राहुल देव ने हर बार ही ये साबित किया है कि वह बहुत ही अच्छे वर्सेटाइल एक्टर हैं और इस सीरीज में भी उनका दमदार अभिनय देखने को मिला.
यह भी पढ़े – ऋषि कपूर की आखरी फिल्म शर्माजी नमकीन देख रोये रणबीर कपूर
यह भी पढ़े – दसवी मूवी रिव्यु जिसने बदली अभिषेक बच्च्चन की जिन्दगी
यह भी पढ़े – RRR Movie Download In Hindi Full HD