Aashram 3 Review In Hindi : MX Player की मच अवेटेड वेब सीरीज Aashram 3 रिलीज़ हो चुकी है. इस सीरीज के पहले भी दो सीजन आ चुके है जो काफी ज्यादा पोपुलर हुए थे. आये आज Aashram 3 Review In Hindi का करते है.

Web Series – Aashram 3
Release Date – 3 June 2022
Runtime – 45m
Genres -Crime, Drama, Mystery
Creators – Prakash Jha
Stars – Bobby Deol, Chandan Roy Sanyal Aditi Sudhir Pohankar, Tridha Choudhury, Esha Gupta
IMDb Rating -7.5/10
OTT Pletform – MX Player
Aashram 1 और 2 का Recap
आश्रम वेब सीरीज की शुरुआत दलित परिवार की लड़की पम्मी से हुई थी. जो समाज की कुंठा और कुरीतियों के चलते बाबा निराला के दर पर पहुंची थी. शुरुआत में पम्मी को लगा था कि बाबा निराला का धाम दुनिया में इकलौती ऐसी जगह है जहां पिछड़ा, ऊंचा और नीचा कुछ नहीं है. यहां सबकुछ एक समान है. लेकिन जब पम्मी बाबा निराला के आश्रम में पहुंचती है तो उसे पता चलता है कि ये बाबा सिर्फ भ्रष्ट, कपटी ही नहीं बल्कि आश्रम की साध्वियों का यौन शोषण भी करता है. पम्मी ठान लेती है कि वह हवस के पुजारी की सच्चाई सबके सामने लाकर रहेगी. दूसरे सीजन में जैसे तैसे रिपोर्टर अक्की की मदद लेकर पम्मी आश्रम से भागने में सफल होती है. Hollywood में हुई South Actor Dhanush की जबदस्त एंट्री
Aashram 3 Cast
MX Player Webseries Aashram 3 में कास्ट की बात करे तो इस सीरीज में आपको कई बड़े सितारे दिखाई देने वाले है हमने आपको यहाँ पूरी लिस्ट दी है और बताया है की किस कलाकार ने कौनसा किरदार निभाया है. बंद कमरे में अकेले देखे MX Player की ये वेब सीरीज
Bobby Deol | Kashipur waale baba Nirala |
Chandan Roy Sanyal | Bhopa Swami |
Aditi Sundhir Pohankar | Pammi |
Darshan Kumaar | Ujagar Singh |
Anupriya Goenka | Dr. Natasha |
Esha Gupta | Soniya |
Tridha Choudhury | Babita |
Vikram Kochhar | Sadhu |
Sachin Shroff | Hukum Singh |
Rajeev Siddhartha | Akki |
Parinita Seth | Sadhvi Mata |
Aashram 3 Story
जैसा की हमने Aashram 2 में देखा था पम्मी बाबा निराला मोह में फस जाती है फिर उसके साथ आश्रम में काफी कुछ गलत होता है लेकिन पम्मी आश्रम से भाग निकलती है अब आगे की कहानी Aashram 3 से शुरू होती है. बाबा निराला का साम्राज्य पिछली बार से भी ज्यादा फैल चुका है. वह अब सिर्फ बाबा नहीं रहा बल्कि भगवान बन चुका है. उसका ये घमंड उसे और आक्रमक बनाता है. बाबा निराला और भोपा सिंह ने पाखंड और काली करतूतों से अपना साम्राज्य कई गुना बढ़ा लिया है. शहर का बच्चा बच्चा उसकी झूठी आस्था में फंस चुका है. सांस्कृतिक और आस्था की आड़ में उसने बड़े-बड़े बिजनेसमैन और नेताओं को अपनी मुठ्ठी में ले चुका है. अब इतने शक्तिशाली बन चुके निराला का सामना पम्मी कैसी करती है? ये आप सीरीज में देखकर ही एन्जॉय करें. हां इसकी खास बात ये है कि ‘आश्रम 3’ आपको अपने साथ नदी की धारा की तरह कलकल बहाकर लेती जाती है. आप इसे एपिसोड दर एपिसोड देखते चले जाएंगे. Kangana Ranaut ने Hollywood को पीछे छोड़ा

Aashram 3 Performance
बॉबी देओल (Bobby Deol), चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) और अदिति पोहानकर (Aditi Sundhir Pohankar), दर्शन कुमार (Darshan Kumaar), ईशा गुप्ता (Esha Gupta) जैसे कलाकारों का मजबूत अभिनय इस सीरीज को दमदार बनाता है. सबसे ज्यादा दिल जो जीतती हैं वह हैं त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury), जिन्होंने बबीता की भूमिका निभाई है. पिछले दो सीजन में भी त्रिधा ने कमाल का काम किया था और इस बार फिर से उन्होंने प्रंशसा हासिल की है. बात करें बॉबी देओल और चंदन रॉय सान्याल की तो दोनों पिछले एपिसोड की तरह आपको देखने को मिलेंगे. आपको दोनों की जोड़ी बढ़िया लगेगी लेकिन अगर कुछ खास या नया नहीं देखने को मिलेगा. इस फिल्म को लोगो ने कहा बेकार लेकिन तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड
Aashram 3 Direction
आश्रम सीरीज से गंगाजल, अपहरण, सत्याग्रह, राजनीति, आरक्षण और चक्रव्यूह जैसी फिल्में बनाने वाले प्रकाश झा ने ओटीटी डेब्यू किया. उनके काम की जो बारीकी और परफेक्शन फिल्मों में देखने को मिलता है वही चीज आश्रम के तीसरे सीजन में भी देखने को मिली. कसी हुई कहानी को उन्होंने पर्दे पर शानदार तरीके से निखारा है. प्रकाश झा की खासियत है कि वह कलाकारों की खूबी को पहचानते हैं. वह जानते हैं कि कलाकार की प्रतिभा का सही इस्तेमाल कैसे करना है. यही कारण है कि बॉबी देओल को उन्होंने ऐसे किरदार में ढाल दिया जो आजतक कोई न कर पाया. Bachchan Pandey Movie Download Filmywap (1080p-720p)