फिल्म आदिपुरुष में प्रभास ही क्यों बने श्री राम, डायरेक्टर कही मन की बात
रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष काफी सारे वाद विवादों के बीच अभी भी बड़े परदे कायम है.
प्रभास और कीर्ति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष में दर्शको और क्रिटिक्स ने कई सारी खामिया निकली है
जिसमे फिल्म के डायलॉग से लेकर VFX और कास्टिंग और निर्देशन शामिल है.
एक इन्टरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत से पूछा गया की श्री राम के किरार में उन्होंने प्रभास को की क्यों चुना.
ओम रावत ने इसका सरल और साफ शब्दों में जवाब दिया, की श्री राम के किरदार में प्रभास ही क्यों
ओम रावत ने कहा की श्री राम के रोल में प्रभास बिलकुल फिट बैठते है. क्योकि उनका दिल बहुत साफ है.
आगे ओम रावत ने कहा की, प्रभास की आँखों में उनकी ईमानदारी और सरल स्वभाव साफ नजर आता है.
आगे ओम रावत कहते है की वो इतने बड़े स्टार होने के बावजूद भी हम्बल है. और प्रभास में उन्हें श्री राम की झलक दिखती है.
आखिर में ओम रावत ने कहा, इसलिए जब मैंने फिल्म के बारे में सोचा तो राम के रोल में प्रभास ही दिमाग में आये.
Adipurush के अभद्र Dialogues जिसने हिन्दू धर्म का बनाया मजाक, देखे लिस्ट