सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल ने 18 जून को अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य संग शादी कर ली है.
इस नई जोड़ी ने अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए.
करण की बारात में बॉबी देओल, दादा धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर भी अपने पोते की शादी में शामिल हुईं.
लेकिन इस पूरी शादी में करण देओल की दादी हेमा मालिनी और बुआ ईशा-अहाना कही नजर नहीं आई. लेकिन क्यों?
खबरें है की आमंत्रण मिलने के बाद भी दादी हेमा मालिनी और बुआ ईशा-अहाना इस शादी का हिस्सा नहीं बनी.
ऐसे में कहा जा रहा है की हेमा मालिनी ने शुरू से ही धरम जी की पहली फैमिली से एक सम्मानजनक दूरी बनाए रखी है.
यही वजह थी कि वह करण देओल की शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए लेकिन दादी हेमा मालिनी और बुआ ईशा-अहाना शामिल नहीं हुए.
करण देओल और दृशा आचार्य की शादी के कई सारे फोटो और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
Manisha Rani ने Big Boss OTT 2 में सरेआम किया Kiss, सलमान खान हैरान
Learn more